अहमदाबाद : गुजरात में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हिन्दू और मुस्लिम धर्म के 1100 जोड़ों ने हिस्सा लिया और विवाह बंधन में बध गए.
सार्वजनिक ट्रस्ट के द्वारा इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं इस मौके पर नवविवाहित जोड़ों को उपहार भी बांटे गए हैं.
दुल्हन बनी मोहम्मदी बानो ने कहा कि यह वास्तव में गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी मदद है, जो महंगी शादियां करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'हमें अच्छा लग रहा है कि हम इस तरह के आयोजन का हिस्सा हैं.'