दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : गिरजाघर में प्रार्थना सभा का आयोजन, पादरी सहित सात गिरफ्तार

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच केरल में कोच्चि के स्टेला मैरिस चर्च में बुधवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन की सूचना स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और उसने फादर ऑगस्टीन के साथ अन्य छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 15, 2020, 3:56 PM IST

कोच्चि : विलिंग्डन द्वीप में एक गिरजाघर में प्रार्थना सभा का आयोजन करने पर बुधवार को एक पादरी को गिरफ्तार किया गया. पादरी पर कोरोना वायरस से निबटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन करने पर प्रतिबंध संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है.

पुलिस ने बताया कि स्टेला मैरिस चर्च में आज सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन करने वाले फादर ऑगस्टीन के साथ अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और केरल महामारी रोग अध्यादेश की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि बाद में पादरी और अन्य को थाने में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details