तिरुवनंतपुरमः रविवार को केरल गिरजाघर के रूढ़वादी गुट ने केरल के कांदनाद में संत मैरी गिरजाघर में प्रार्थना (Mass) का आयोजन किया.
गौरतलब है कि 45 सालों में यह पलही दफा है कि इस रूढ़वादी गुट ने गिरजाघर में प्रार्थना की. उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद यह मुमकिन हो पाया. बता दें कि इस गुट ने गिरजाघर में 1964 के बाद से प्रवेश नहीं किया था.
इस दौरान जैकोबाइट गुट के लोगों ने गिरजाघर के सामने प्रदर्शन किया और गिरजाघर में गुसने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उन्हे रोके रखा. इलाके में तनाव के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
पढ़ें-केरल : पुष्पांजलि स्वामीयर के सत्याग्रह स्थल पर संघर्ष