नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों को मार गिराया था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकी सरगना मसूद अजहर का भाई पाकिस्तान में बैठकर इन आतंकवादियों को हैंडल कर रहा था.
नगरोटा मुठभेड़ : आतंकी मसूद अजहर का भाई पाकिस्तान से दे रहा था निर्देश - आतंकियों का हैंडलर
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जम्मू के नगरोटा में मारे गए आतंकियों का हैंडलर आतंकी सरगना मसूद अजहर का भाई था.
![नगरोटा मुठभेड़ : आतंकी मसूद अजहर का भाई पाकिस्तान से दे रहा था निर्देश Nagrota encounter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9617714-thumbnail-3x2-nagrota.jpg)
नगरोटा मुठभेड़
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जैश-ए-मोहम्मद को पुलवामा जैसा आत्मघाती हमला करने का काम सौंपा था. जिसके लिए चार आतंकवादियों को 18/19 नवंबर को सांबा सेक्टर से भारत में घुसपैठ करवाया गया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने जम्मू सेक्टर के नगरोटा के पास उन्हें मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पुलवामा जैसे बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आईएसआई द्वारा मौलाना मसूद अजहर के नेतृत्व वाले जैश-ए-मोहम्मद को काम दिया गया था.