नई दिल्ली: भारत को बड़ी राजनीतिक कामयाबी मिली है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है.
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत दस सालों से लगातार कोशिश कर रहा था. बीते 10 सालों में भारत की ओर से चार बार कोशिश की गई.
पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाबी, मसूद अजहर वैश्विक आतंकी घोषित
सबसे पहले साल 2009 में भारत ने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव रखा था. इसके बाद बाद दूसरा प्रयास साल 2016 में किया गया. इस बार भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध परिषद के समक्ष प्रस्ताव रखा.
तीनों देशों के समर्थन के साथ भारत ने 2017 में तीसरी बार यह प्रस्ताव रखा, लेकिन हर बार चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल कर मकसद को कामयाब होने से रोका.