दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मुंबई पुलिस ने जब्त किए चार लाख मास्क, पांच के खिलाफ एफआईआर

कोरोना वायरस की वजह से देश में अचानक मास्क और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. इसका फायदा उठाकर कुछ लोगों ने ऐसे सामानों की जमाखोरी और कालाबाजरी शुरू कर दी है. ऐसे ही जमाखोरों पर नकेल कसते हुए मुंबई पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर चार लाख मास्क जब्त किए.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 25, 2020, 6:37 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी कर चार लाख मास्क जब्त किये हैं, जिनका मूल्य एक करोड़ रुपये बताया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि छापेमारी उपनगरीय मुंबई में 'शाह वेयहर हाउसिंग एंड ट्रांसपोर्ट गोडाउन' में की गई.

उन्होंने कहा कि विले पार्ले पुलिस को मंगलवार रात एक गोदाम में बड़ी संख्या में मास्क रखे होने की सूचना मिली थी. पुलिस गोदाम पहुंची तो उसे मास्क के 200 डिब्बे मिले, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गोदाम के मालिक, एजेंट और आपूर्तिकर्ता समेत पांच लोगों के खिलाफ सहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की है, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- 80 करोड़ परिवारों को दो में गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल देगी सरकार

पुलिस उपायुक्त मंजूनाथ सिंघे ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जरूरी वस्तुओं जैसे मास्क और सेनिटाइजर की जमाखोरी एक अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details