दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : मध्य प्रदेश में बदल गई है मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था

कोरोना काल की वजह से अब पूजा और इबादत करने का तरीका भी बिल्कुल बदल गया है. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के 125 साल पुराने प्रसिद्ध नर्मदा मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मास्क बांटे जा रहे हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Jun 19, 2020, 2:28 PM IST

भोपाल : कोरोना वैश्विक महामारी ने लोगों के जीने के हर तौर तरीके को बदल दिया है. आस्था और भक्ति का तरीका भी अब पूरी तरह बदल चुका है. जिसका असर भगवान के घर में भी दिख रहा है. होशंगाबाद के प्रसिद्ध नर्मदा मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मास्क बांटा जा रहा है ताकि लोग कोरोना के संक्रमण से बचे रहें.

आबाद जिले में मां नर्मदा का मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. 125 साल पुराना यह मंदिर होशंगाबाद के सेठानी घाट पर स्थित है. मंदिर के अंदर मां नर्मदा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित है. जहां श्रद्धालु स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान करते हैं हालांकि अभी नर्मदा नदी में स्नान पर प्रतिबंधित लगा हुआ है, केवल श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा की जा रही है.

मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था.

नर्मदा मंदिर के पंडित गोपाल प्रसाद का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक मास्क उत्तम प्रतिफल है. लोग मंदिर में अपनी और अपने परिवार समाज की सुख शांति और खुशहाली के लिये आते हैं. इस समय अगर मास्क लगाकर रहेंगे तो बचे रहेंगे, जिससे भगवान की कृपा भी बनी रहेगी.

पढ़ें-गलवान में चीनी सैनिकों पर गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई : अमरिंदर

वहीं श्रद्धालु मंदिर में इस पहल की सराहना कर रहे हैं. क्योंकि आम लोगों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए मास्क सर्वोपरि है. लॉकडाउन की वजह से ढाई महीने बंद रहे धार्मिक स्थलों को 8 जून से खुलने के बाद से यहां भक्तों को मास्क प्रसाद के रूप में दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details