भोपाल : कोरोना वैश्विक महामारी ने लोगों के जीने के हर तौर तरीके को बदल दिया है. आस्था और भक्ति का तरीका भी अब पूरी तरह बदल चुका है. जिसका असर भगवान के घर में भी दिख रहा है. होशंगाबाद के प्रसिद्ध नर्मदा मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मास्क बांटा जा रहा है ताकि लोग कोरोना के संक्रमण से बचे रहें.
आबाद जिले में मां नर्मदा का मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. 125 साल पुराना यह मंदिर होशंगाबाद के सेठानी घाट पर स्थित है. मंदिर के अंदर मां नर्मदा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित है. जहां श्रद्धालु स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान करते हैं हालांकि अभी नर्मदा नदी में स्नान पर प्रतिबंधित लगा हुआ है, केवल श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा की जा रही है.