दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : शहीद धीरेंद्र को अंतिम विदाई देने उमड़ा पूरा गांव - सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी

सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी को आज उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. दाह संस्कार से पहले शहीद धीरेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वीर सपूत धीरेंद्र को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज भी शहीद के गांव पहुंचे.

martyr virendra tripathi cremated in satna
पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद धीरेंद्र का पार्थिव शरीर

By

Published : Oct 7, 2020, 10:56 PM IST

सतना : देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण गंवाने वाले सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी को राजकीय सम्मान के साथ अश्रूपूर्ण विदाई दी गई. दाह संस्कार से पहले शहीद धीरेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वीर सपूत धीरेंद्र को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुए थे शहीद
सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र पैपखरा पंचायत के गांव पड़िया के शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दी, जिन्होंने पूरे विंध्य और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. शहीद के गांव पहुंचे सीएम ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी देने का एलान किया. साथ ही सीएम ने कहा कि शहीद धीरेंद्र की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है, लिहाजा गांव में धीरेंद्र की याद में एक मूर्ति भी बनवाई जाएगी.

पंचत्तव में विलीन हुए शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी

पढ़ें:मैनपुरी : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राइफलमैन वीरेंद्र सिंह

पिता रामकलेश त्रिपाठी सीआरपीएफ में हैं तैनात
सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी श्रीनगर पंपोर के सीआरपीएफ 110 बटालियन में पदस्थ थे. वहीं, उनके पिता रामकलेश त्रिपाठी वर्तमान में सीआरपीएफ में बालाघाट नक्सलाइट एरिया में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शहीद धीरेंद्र अपने घर के इकलौते चिराग थे, जो देश के लिए शहीद हुए. धीरेंद्र की शादी सन 2014 में हुई थी, धीरेंद्र का एक तीन साल का बेटा भी है, शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सीआरपीएफ के आईजी असिस्टेंट कमान्डेंट सहित अधिकारी कर्मचारियों का 50 के करीब बल सतना पहुंचा था.

बता दें, सोमवार को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पांच लोगों को आतंकियों ने मारा और इस घटना में देश के दो जवान शहीद भी हो गए, जिसमें सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details