सतना : देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण गंवाने वाले सतना के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी को राजकीय सम्मान के साथ अश्रूपूर्ण विदाई दी गई. दाह संस्कार से पहले शहीद धीरेंद्र को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वीर सपूत धीरेंद्र को श्रद्धांजलि देने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुए थे शहीद
सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र पैपखरा पंचायत के गांव पड़िया के शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति दी, जिन्होंने पूरे विंध्य और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया. शहीद के गांव पहुंचे सीएम ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और पत्नी को सरकारी नौकरी देने का एलान किया. साथ ही सीएम ने कहा कि शहीद धीरेंद्र की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है, लिहाजा गांव में धीरेंद्र की याद में एक मूर्ति भी बनवाई जाएगी.