दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राहुल, कैबिनेट मंत्री यशपाल ने दी श्रद्धांजलि - सैन्य जवान राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर

पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्य जवान राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव चंपावत लाया गया. उनके चाचा और बड़े भाई राजेंद्र रैंसवाल ने शहीद के शव को मुखाग्नि दी.

martyr-rahul-rainswal-last-rites-performed-in-his-home-village-in-champawat
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राहुल रैंसवाल

By

Published : Jan 23, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:37 AM IST

चंपावत :दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए उत्तराखंड के जवान राहुल रैंसवाल का पार्थिव शव गुरुवार को चंपावत स्थित कनल गांव में लाया गया, जहां उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अंतिम यात्रा के बाद शाम को डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. चाचा और बड़े भाई राजेंद्र रैंसवाल ने शहीद के शव को मुखाग्नि दी.

वहीं, राहुल का पार्थिव शरीर देखते ही शहीद की मां रहू देवी और पत्नी पिंकी बेसुध हो गईं.

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद राहुल रैंसवाल.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी. चंपावत के पूर्व विधायक महेश खर्कवाल ने कहा कि शहीद राहुल की शहादत को हमेशा उत्तराखंड याद करेगा.

पढ़ें:भारतीय पर्यटकों की मौत के मामले में नेपाल सरकार ने गठित की जांच कमेटी

इस बीच स्थानीय लोगों ने चंपावत डिग्री कॉलेज को शहीद के नाम पर रखे जाने की मांग की है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details