जयपुर : जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले कर्नल आशुतोष शर्मा मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. इस अंतिम विदाई के समय परिजनों समेत हर किसी की आंखे नम हो गई.
शहीद को पत्नी और भाई ने दी मुखाग्नि
शहीद को उनकी पत्नी और भाई ने मुखाग्नि दी. पति को अंतिम विदाई देने के समय पत्नी पल्लवी फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्हें पति के जाने का दुख तो था, लेकिन देश के लिए प्राण न्यौछावर होने पर गर्व की अनुभूति भी थी.