दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : लॉकडाउन के बीच प्रशासन की मदद से दूल्हा-दुल्हन ने यूं रचाई शादी

केरल की सीमा के पास तलपदी में एक दूल्हा और दुल्हन को लॉकडाउन के कारण शादी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, कासरगोड के मुलेरिया का रहने वाले पुष्पराज की शादी सोमवार को मैंगलोर की विमला के साथ तय हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

marriage amid corona lockdown in kerala
ताजा तस्वीर

By

Published : May 19, 2020, 6:29 PM IST

Updated : May 20, 2020, 1:47 AM IST

उल्लाला (केरल) : केरल की सीमा के पास तलपदी में एक दूल्हा और दुल्हन को लॉकडाउन के कारण शादी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल, कासरगोड के मुलेरिया का रहने वाले पुष्पराज की शादी सोमवार को मैंगलोर की विमला के साथ तय हुई थी.

कोरोना के मद्देनजर कर्नाटक-केरल यात्रा प्रतिबंधित होने के कारण पुष्पराज ने कई बार जिला प्रशासन को पास के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कासरगोड प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दोनों पक्षों के परिवार निर्धारित मुहूर्त को बदलने के लिए तैयार नहीं थे, इस कारण उन्होंने तलपदी की सीमा पर ही शादी करने का फैसला किया.

शादी सोमवार को सुबह 11 बजे होने वाली थी. लेकिन दोनों तरफ का प्रशासन एक-दूसरे को पास देने के लिए सहमत नहीं था. हालांकि, बाद में प्रशासन ने दोपहर को पास दिया.

इसके बाद शाम को दुल्हन को दूल्हे के घर ले जाया गया और रात में शादी संपन्न हुई. फिलहाल दूल्हा और दुल्हन दोनों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.

Last Updated : May 20, 2020, 1:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details