दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-अमेरिका और करीब आएंगे, राजनाथ सिंह से अमेरिकी समकक्ष ने की बात - राजनाथ सिंह अमेरिकी दौरा

भारत-अमेरिका और करीब आएंगे. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि इस संबंध में भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह और उनकी बात हुई है. जानें पूरा विवरण

मार्क एस्पर और राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 29, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:02 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उन्होंने भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भावी कदमों पर चर्चा की है. दोनों के बीच भविष्य के ऐसे कदमों पर चर्चा की गई, जिन्हें भारत और अमेरिका के साथ की जरूरत है. दोनों देशों के साथ काम करने के लिए इन कदमों को उठाने की जरूरत है.

गौरतलब है कि एस्पर ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री का पद संभाला है. उन्होंने 20 अगस्त को पहली बार राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की थी.

बुधवार को एस्पर ने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, 'हमारी बातचीत गर्मजोशी भरी रही. हमने अपने साझे रणनीतिक हित सहित भविष्य में और करीब से काम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की.' हालांकि, उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के संबंध में और जानकारी नहीं दी.

इससे पहले नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि एस्पर ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार के इस रुख की सराहना की थी कि यह भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा.

इस संबंध में राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात की. राजनाथ ने कहा कि एस्पर ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में उनसे कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करना भारत का एक आंतरिक मामला है.

पढ़ें-राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार राजनाथ ने एस्पर के साथ पाकिस्तान से सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया था. राजनाथ ने क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाये रखने के भारत के प्रयासों पर अमेरिकी समर्थन की तारीफ भी की थी.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा था, 'सेनाओं के बीच सहयोग, रक्षा नीति, अनुसंधान और विकास, रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी तथा औद्योगिक सहयोग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.'

बताया जाता है कि एस्पर और सिंह इस साल के अंत में वाशिंगटन डीसी में 'टू प्लस टू' भारत-अमेरिका संवाद के तहत मिल सकते हैं. उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भी होंगे.

भारत और अमेरिका ने कैलीफोर्निया के मोंटिरे में 23 अगस्त को आयोजित चौथे दौर के भारत-अमेरिका समुद्री सुरक्षा संवाद में भाग लिया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details