वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि उन्होंने भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भावी कदमों पर चर्चा की है. दोनों के बीच भविष्य के ऐसे कदमों पर चर्चा की गई, जिन्हें भारत और अमेरिका के साथ की जरूरत है. दोनों देशों के साथ काम करने के लिए इन कदमों को उठाने की जरूरत है.
गौरतलब है कि एस्पर ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री का पद संभाला है. उन्होंने 20 अगस्त को पहली बार राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की थी.
बुधवार को एस्पर ने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, 'हमारी बातचीत गर्मजोशी भरी रही. हमने अपने साझे रणनीतिक हित सहित भविष्य में और करीब से काम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की.' हालांकि, उन्होंने फोन पर हुई बातचीत के संबंध में और जानकारी नहीं दी.
इससे पहले नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा था कि एस्पर ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार के इस रुख की सराहना की थी कि यह भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी मुद्दा द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा.
इस संबंध में राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात की. राजनाथ ने कहा कि एस्पर ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में उनसे कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करना भारत का एक आंतरिक मामला है.