नई दिल्ली :भारत और चीन में तनाव के बीच, भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (MARCOS) को पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में तैनात किया गया है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में मरीन कमांडो की तैनाती के पीछे का मकसद तीनों सेनाओं के बीच समन्वय को बढ़ाना और अत्यधिक सर्द मौसम की स्थिति में नौसैनिक कमांडो का एक्सपोजर प्रदान करना है. क्योंकि, पूर्वी लद्दाख में गतिरोध शुरू होने के दिन से ही भारतीय वायुसेना के गरूड़ ऑपरेटर्स और भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज मौजूद हैं.