हैदराबाद :तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टगुडेम जिले के भद्राद्री एजेंसी क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. गुंडला जोन के देवलागुडेम वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी की गई. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराया है. मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा.
बता दें कि इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ गई थीं. ग्रेहाउंड्स फोर्स भी इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही थीं. पुलिस द्वारा इन माओवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.