दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर - पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी

आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराया. पढ़ें पूरी खबर...

concept image
प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Jul 26, 2020, 4:52 PM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराया. दोनों राज्यों की सीमा पर इस सप्ताह में दूसरी बार गोलीबारी हुई है.

यह कार्रवाई ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गुज्जेदी में स्थित दोनों राज्यों की सीमा पर हुई. पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं. सूचना है कि प्रमुख माओवादी नेता गोलीबारी से पहले भाग निकले.

बरामद किए गए सामान

विशाखापट्टनम के पास इस महीने पुलिस और माओवादियों के बीच यह तीसरी गोलीबारी है. इस महीने की 16 तारीख को ओडिशा की सीमा पर और 19 तारीख को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में गिन्नेलाकोटा के वन क्षेत्र में भी गोलीबारी हुई थी.

बता दें कि 28 जुलाई से माओवादी अपने लड़ाकों की याद में शहीद स्मरण सप्ताह समारोह मनाते हैं. उससे पहले गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details