अमरावती : आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में पुलिस ने एक माओवादी को मार गिराया. दोनों राज्यों की सीमा पर इस सप्ताह में दूसरी बार गोलीबारी हुई है.
यह कार्रवाई ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गुज्जेदी में स्थित दोनों राज्यों की सीमा पर हुई. पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं. सूचना है कि प्रमुख माओवादी नेता गोलीबारी से पहले भाग निकले.