दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

JK में चार महीनों में 61 सुरक्षाकर्मियों सहित 11 नागरिकों की मौत: गृह मंत्रालय

एक RTI के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाएं हुई. जिनमें 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 11 असैनिक नागरिकों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : May 28, 2019, 8:11 AM IST

Updated : May 28, 2019, 8:54 AM IST

श्रीनगर: वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. इसके साथ ही 11 असैनिक नागरिकों की भी मौत हो गई है. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार (RTI) कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय के निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन आतंकी घटनाओं में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक घायल हुए हैं.

पढ़ें-सुरक्षाबलों ने नापाक आतंकी मंसूबों पर पानी फेरा, नष्ट किया IED बम

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है.

उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

2005 में बने सूचना के अधिकार के तहत हर एक हिदुस्तानी नागरिक का मौलिक अधिकार है कि वह सरकारी या अर्ध सरकारी महकमों के आला अधिकारी से आपने या किसी अन्य व्यक्ति के वर्क प्रोगेर्स सूचना मांग सकता है.

Last Updated : May 28, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details