नई दिल्ली :अव्यवस्था के चलते राजधानी दिल्ली की सड़कों में लंबा जाम लगा है. कई किलोमीटर लगे भीषण जाम के कारण ट्रैफिक पुलिस ने बदलाव किए हैं. इसके तहत दिल्ली से गाजियाबाद जाना हो तो ये यह रूट पकड़ें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर फूल मंडी, फल मंडी, एनएच-9 और एनएच-24 को बंद कर दिया है. जिन्हें दिल्ली से गाजियाबाद जाना हैं वे कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और डीएनडी के रास्ते जा सकते हैं. वहीं, मिंटो रोड से कनाट प्लेस जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है.
इन रूट का करें इस्तेमाल
बता दें कि किसानों के बवाल के बीच रिपब्लिक डे परेड में शामिल सैकड़ों ट्रैक्टर यूपी गेट धरनास्थल पर मंगलवार देर शाम लौटे. इसके चलते लिंक रोड पर कई ट्रैक्टर अभी खड़े हैं. ऐसे में बुधवार को इनमें से कुछ ट्रैक्टरों के वापस जाने की उम्मीद है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दिल्ली जाने के लिए यूपी गेट के बजाय दिलशाद गार्डन बॉर्डर, कौशांबी महाराजपुर बॉर्डर और वजीराबाद रोड का ही इस्तेमाल करें.