दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रुद्रप्रयाग हादसा : भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत, एक की तलाश जारी - रुद्रप्रयाग हादसा

उत्तराखंड में केदारनाथ हाई-वे पर एक बाइक और कार भूस्खलन से बचने के चक्कर में खाई में गिर गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत

By

Published : Oct 20, 2019, 2:55 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में शनिवार शाम केदारनाथ हाई-वे पर सोनप्रयाग में एक बाइक और कार भूस्खलन से बचने के चक्कर में खाई में गिर गई. बाइक पर तीन लोग सवार थे जबकि कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में सात लोग मारे जा चुके हैं.

बताया जा रहा है कि बाइक सवारों के ऊपर मलबा गिर गया, जिससे उनकी बाइक खाई में गिर गई. इसके बाद उसी जगह पर बोल्डर और मलबे से बचने की कोशिश में कार भी खाई में गिर गई.

केदारनाथ हाई-वे पर भूस्खलन की चपेट में आने से 7 की मौत

हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, कार सवार पांच लोगों में से चार लोगों के शव को रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि एक की खोजबीन जारी है.

शनिवार करीब सात बजे भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक बाइक और एक कार गहरी खाई में जा गिर गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी.

पढ़ें-उमरांग्सू पनबिजली हादसा : लापता लोगों का 12वें दिन भी कोई सुराग नहीं

पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं जिलाधिकारी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details