तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की एक सब्जी मंडी में भारी भीड़ देखने को मिली. राज्य में आज शाम छह बजे से धारा 144 लागू कर दी जाएगी. राज्य में कोरोना वायरस के कुल 12 मामलों की पुष्टि हुई है.
कोरोना से लड़ाई : 548 जिलों में लॉकडाउन, दिल्ली समेत चार प्रदेशों में कर्फ्यू
17:07 March 24
दिल्ली में आज से कर्फ्यू, कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी : केजरीवाल
14:59 March 24
14:06 March 24
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के जिला आयुक्त ने जानकारी दी कि अगले आदेश तक जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले से कोविड-19 के दो सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है.
13:38 March 24
गोवा में आधी रात से 31 मार्च तक लॉकडाउन
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जानकारी दी कि गोवा में आज आधी रात से 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन हो जाएगा.
13:24 March 24
महाराष्ट्र : पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को सिखाया सबक
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य में लगाए गए कर्फ्यू के बीच पुलिस ने नागपुर में उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया.
11:36 March 24
पश्चिम बंगाल : कूचबिहार में पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
कूचबिहार में तालाबंदी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों सहित राज्य में तालाबंदी कर दी है.
11:35 March 24
भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किए राज्यों/यूटी की सूची
भारत सरकार ने 32 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) और 560 जिलों को पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की है.
11:20 March 24
ओडिशा : 31 मार्च तक पूरे राज्य में लॉकडाउन की घोषणा
ओडिशा सरकार से 31 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है.
11:17 March 24
दिल्ली-गाजियाबाद सीमा से दृश्य
शहर में पूर्ण लॉकडाउन के बाद दिल्ली में वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध है.
10:55 March 24
दिल्ली : शाहीन बाग में उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए हैं. बता दें पुलिस ने सुबह ही इलाके को खाली कर साफ कराया था.
10:55 March 24
उत्तराखंड : स्थिति नियंत्रण में
उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है. देहरादून के सीओ का कहना है, 'तालाबंदी के दौरान आज तीन घंटे की ढील दी गई. स्थिति नियंत्रण में है.'
10:54 March 24
दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा 31 मार्च तक बंद
दिल्ली मेट्रो रेल सेवा को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है.
10:54 March 24
महाराष्ट्र : एपीएमसी मार्केट में भारी भीड़
पुणे में राज्य सरकार द्वारा लगाए कर्फ्यू के बीच बाजार में वाहनों और स्थानीय लोगों की भीड़ नजर आई.
10:15 March 24
जम्मू-कश्मीर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन
कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात के तौर पर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
09:58 March 24
कर्नाटक : कश्मीरी छात्रों का प्रदर्शन
कर्नाटक में कश्मीरी छात्रों के एक समूह ने घरेलू एयरलाइंस के संचालन को निलंबित करने के बाद बेंगलुरु हवाईअड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया.
09:11 March 24
दिल्ली : शाहीन बाग इलाके में विरोध स्थल खाली
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन के बीच, शाहीन बाग इलाके में विरोध स्थल को खाली कर दिया.
09:10 March 24
दिल्ली : भारी सुरक्षा बल तैनात
दिल्ली में पूरी तरह से तालाबंदी के बीच जाफराबाद में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
09:10 March 24
यूपी : प्रयागराज के सब्जी बाजार में भीड़
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण शहर में लॉकडाउन के बीच प्रयागराज के एक सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
09:10 March 24
दिल्ली-कापसहेड़ा सीमा के पास लगाए गए बैरियर
दिल्ली में कोरोना वायरस के मद्देनजर शहर में पूर्ण लॉकडाउन के बीच यातायात की आवाजाही की जांच के लिए दिल्ली-कापसहेड़ा सीमा के पास बैरियर लगाए गए.
09:10 March 24
पंजाब : दुकानें खुलने का समय निर्धारित करे सरकार, जनता
पंजाब में लॉकडाउन के बीच अमृतसर में आवश्यक सामान खरीदने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दूध की दुकान पर एक खरीदार का कहना है, 'सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सही कदम उठाया है, लेकिन सरकार को समय निर्धारित करना होगा, जब जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुलीं रहेंगी.
08:49 March 24
दिल्ली : नोएडा में 96 एफआईआर दर्ज, 1995 वाहनों का कटा चालान
दिल्ली के नोएडा में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर 96 एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की गई. इसके साथ ही 1995 वाहनों का चालान किया गया.
08:49 March 24
पश्चिम बंगाल : लॉकडाउन के बीच पुलिस की जांच पड़ताल
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में लॉकडाउन के बीच पुलिस ने लोगों के अनावश्यक आंदोलन और मिदनापुर में गैर-जरूरी दुकानों को बंद किए जाने को लेकर जांच की
08:45 March 24
हैदराबाद : शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक लगा कर्फ्यू
तेलंगाना में लोगों की गैर जरूरी आवाजाही पर नजर रखने के लिए पुलिस ने जिले में लॉकडाउन के बीच हैदराबाद में चेकिंग की. बता दें शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया गया.
08:42 March 24
ओडिशा : संबलपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
ओडिशा के संबलपुर में एक व्यक्ति के खिलाफ आइसोलेशन के नियमों का पालन न करने पर मामला दर्ज किया गया है. दरअसल यह व्यक्ति हाल ही में उजबेकिस्तान से लौटा है.
08:39 March 24
कोलकाता : आदेश का उल्लंघन करने को लेकर 255 लोग गिरफ्तार
भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता में 255 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने कहा, 'मैं सभी नागरिकों से घर पर रहने और प्रशासन से सहयोग करने की अपील करता हूं.'
08:35 March 24
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जयपुर में 111 वाहन जब्त
राजस्थान पुलिस ने राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन एवं पूरे जयपुर शहर में लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर जयपुर शहर में कुल 111 वाहन जब्त किए और चार लोगों गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन एवं राजधानी में निषेधाज्ञा प्रतिबंध का पालन कड़ाई से कराने के लिए लगभग 4,000 अधिकारियों/कर्मचारियों ने सोमवार सुबह से ही शहर की व्यवस्था संभाल रखी.
उन्होंने बताया कि शहर में सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, आटो टैक्सी एवं ई-रिक्शा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 90 जगहों पर पुलिस ने अस्थाई नाकाबंदी की गई तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जयपुर शहर में कुल 111 वाहनों को जब्त किया गया. शहर मे पांच या पांच से अधिक लोगों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में कुल आठ लोगों को और निषेधाज्ञा के बावजूद आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से इतर दुकानें खोलने के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
08:30 March 24
30 राज्यों, यूटी और 548 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन
सरकार द्वारा 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) समेत देश के कुल 548 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया.
08:23 March 24
लॉकडाउन में सहयोन न करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : योगी
उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि लॉक डाउन में असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
योगी ने लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू का निर्देश देते हुए कहा, 'असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराज्यी र्और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सील किया जाए, ताकि लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक यातायात को रोका जा सके.
योगी ने अपने सरकारी आवास पर कोरोना लॉकडाउन से पैदा हुई स्थिति से प्रभावित दिहाड़ी श्रमिकों, दैनिक कामगारों, विभिन्न प्रकार की पेंशन पाने वालों को दी जा रही राहत के सम्बन्ध में समीक्षा की.
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं पर गलत टिप्पणी कर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने श्रम, नगर विकास तथा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र लोगों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए.
07:31 March 24
LIVE : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
नई दिल्ली : कोरोना वायरस समूचे भारत में अपने पैर पसारता ही जा रहा है. इसकी रोकथाम के मद्देनजर जनता कर्फ्यू के बाद सरकार ने 30 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके साथ ही पंजाब, महाराष्ट्र, पुद्दुचेरी और मध्य प्रदेश के दो जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
बात यदि कोरोना के आंकड़ों की करें, तो भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई. कोविड-19 के 471 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
इस बीच इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 मार्च की मध्य रात्रि से 31 मार्च की मध्यरात्रि तक सभी यात्री ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवाओं को बंद करने की रविवार को घोषणा की गई और अभूतपूर्व कदम उठाते हुए लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है.
वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से 31 मार्च तक राजधानी लॉकडाउन में रहेगी और यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाने होंगे.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की सभी अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को निर्देश दिया कि लॉक डाउन में असहयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि कोलकाता और राज्य के अन्य क्षेत्रों में सोमवार की शाम पांच बजे से 27 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा.
कोरोना ने कराया लॉकडाउन : आपात सेवाओं को छोड़ सब कुछ पाबंद
आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों मे रहने का निर्देश दिया जाता है. कई स्थानों पर प्रशासन सीआरपीसी की धारा 144 का प्रयोग भी करता है. इस धारा के मुताबिक चार या इससे ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जमा होने की अनुमति नहीं होती. लॉकडाउन के दौरान अत्यंत जरूरी या आपातकालीन स्थिति होने पर ही घर से निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता.
अब तक आपने हड़ताल और कर्फ्यू के बारे में सुना है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विश्व के कई देशों में लॉकडाउन हो गया है. ऐसी स्थिति में प्रश्न यही है कि लॉकडाउन का हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी आपात सेवाएं जारी रहेंगी और किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.
क्या-क्या खुलेगा रहेगा
लॉकडाउन के दौरान दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. क्लीनिक और अस्पताल भी इस दौरान खुले रहेंगे. इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी. अन्य किसी आपात काम के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी अनुमति ली जा सकती है.
क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसके अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं.
क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे ?
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है. इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है.
जनता कर्फ्यू : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रविवार शाम पांच बजे पूरे देश ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे चिकित्सा पेशवरों और आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों की ताली,थाली और घंटी बजाकर प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने लोगों की इस भावना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार.'
रेलवे के नए आदेश के अनुसार 22 मार्च की आधी रात से 31 मार्च की आधी रात तक केवल मालगाड़ियां चलेंगी. सरकार ने सभी अंतरराज्यीय बस सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है.