दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पीएम केयर्स फंड' : बीसीसीआई ने दिए 51 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार ने दी 25 करोड़ की राशि - donate funds in pm cares fund

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शनिवार को पीएम केयर्स फंड का गठन किया. बीसीसीआई ने इस फंड में 51 करोड़ रुपये दिए हैं तो फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये का सहयोग किया है. कई अन्य हस्तियों ने भी इस फंड में योगदान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

By

Published : Mar 28, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शनिवार को पीएम केयर्स फंड का गठन किया. इस निधि में उन्होंने देशवासियों से इच्छानुसार योगदान देने के लिए अपील की है. पीएम की अपील के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फंड में 51 करोड़ रुपये दिए. वहीं बॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान किया जबकि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 32 लाख रुपये की सहयोग राशि दी.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये का योगदान किया है.

उधर अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, 'यह वह समय है, जब हमें अपने लोगों के लिए कुछ करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत से प्रधानमंत्री जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की राशि देता हूं. आइए जान बचाएं. जान है तो जहान है.'

अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपये का योगदान दिया और कहा, 'देश है तो हम हैं.'

वरुण धवन का ट्वीट

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, 'इस समय हम सभी को कोविड-19 को हराने में मदद करने की आवश्यकता है. मैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये का योगदान देता हूं. 31 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सीएम आपदा राहत कोष में योगदान देता हूं.'

सुरेश रैना का ट्वीट

इसके साथ ही सुरेश रैना ने आमजन से भी इस फंड में स्वेच्छया अंशदान करने की अपील की.

कोरोना से लड़ाई : 'पीएम केयर्स फंड' गठित, पीएम मोदी की देशवासियों से दान की अपील

पीएम केयर्स फंड का गठन होने के तुरंत बाद ही भारतीय प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी प्रारंभिक योगदान के रूप में 21 लाख रुपये का सहयोग किया. एसोसिएशन ने इसके अलावा यह भी कहा कि सभी सदस्य कम से कम एक दिन का वेतन भी देंगे.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आज कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक दिन का वेतन योगदान के रूप में देने की घोषणा की.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एनवी रमना ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष, आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत फंड में एक-एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेक सौंपा.

Last Updated : Mar 28, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details