नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शनिवार को पीएम केयर्स फंड का गठन किया. इस निधि में उन्होंने देशवासियों से इच्छानुसार योगदान देने के लिए अपील की है. पीएम की अपील के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस फंड में 51 करोड़ रुपये दिए. वहीं बॉलीबुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान किया जबकि भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने 32 लाख रुपये की सहयोग राशि दी.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाले बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये का योगदान किया है.
उधर अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, 'यह वह समय है, जब हमें अपने लोगों के लिए कुछ करने की जरूरत है. मैं अपनी बचत से प्रधानमंत्री जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की राशि देता हूं. आइए जान बचाएं. जान है तो जहान है.'
अक्षय कुमार के बाद बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी पीएम केयर्स फंड में 30 लाख रुपये का योगदान दिया और कहा, 'देश है तो हम हैं.'
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा, 'इस समय हम सभी को कोविड-19 को हराने में मदद करने की आवश्यकता है. मैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये का योगदान देता हूं. 31 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश सीएम आपदा राहत कोष में योगदान देता हूं.'