गांधीनगर : गुजरात के भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने दावा किया कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 'हमारे पक्ष में' फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.
कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और वसावा से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने वसावा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि वसावा ने बाद में कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे कि नौ नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भाजपा सरकार (केंद्र में) किस तरह कानून व्यवस्था को संभालने में सफल रही.
भरूच में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा, 'राम जन्मभूमि मुद्दा बहुत पुराना था. इतने साल गुजर गए. यहां तक की भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था. बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने (विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर) आंदोलन में भाग लिया.'
जनसभा को संबोधित करते हुए वसावा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है.