नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि चीन में फंसे 18 भारतीय नाविक 14 फरवरी को भारत लौटेंगे. यह दल बुधवार को जापान से रवाना होगा और भारत पहुंचने पर अपने परिवारों से फिर मिल सकेगा.
बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मंडाविया ने बताया, चीन में फंसे एमवी अनास्तासिया पर सवार हमारे 18 नाविक भारत आ रहे हैं. चालक दल आज जापान से रवाना होगा और 14 फरवरी को भारत पहुंचेगा. मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही अपने परिवारों के साथ फिर से मिलेंगे.