दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समुद्री क्षेत्रों में आने वाले वर्षों में होंगे पांच लाख रोजगारः मनसुख मंडाविया - बायोमेट्रिक सीफर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज बीएसआईडी लांच किया. उन्होंने कहा कि यह कार्ड हमारे समुद्री कर्मचारियों को विशिष्ट पहचान प्रदान करेगा. इसकी मदद से दुनिया में रोजगार मिलने में आसानी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

मंनसुख मंडाविया

By

Published : Aug 28, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:28 PM IST

नईदिल्लीः समाचार पत्रों में लगातार कंपनियों से कर्मचारियों के छंटनी की खबरें प्रकाशित की जा रही है. इसी बीच आज केंद्रीय राज्य जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में दो लाख 14 हजार लोग कार्यरत है और आने वाले पांच सालों में इस क्षेत्र में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

मनसुख मंडाविया ने कहा कि समुद्री क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी रोजगार दिया जाएगा. वर्तमान में इस क्षेत्र में 900 महिलाएं कार्यरत है.

प्रेस वार्ता करते राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया

मंत्री ने बायोमेट्रिक सीफर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट (बीएसआईडी) कार्ड लॉन्च करते हुए कहा कि यह विशिष्ट पहचान पत्र हमारे देश के नाविकों को दुनिया भर में प्रामाणिकता प्रदान करेगा. यह पहचान पत्र हमारे नाविकों को दुनिया में कहीं भी नौकरी पाने में आसानी प्रदान करेगा. इससे पहचान करने में भी मदद मिलेगी.

इस कार्ड में चेहरे और आखों को स्कैन किया जाएगा. इससे हमारे जहाज के गायब होने पर हमारे कर्माचारियों को पहचान करने में आसानी होगी. हमने यह काम दुनिया में सबसे पहले किया है. इस काम से हम दुनिया में जहाज के क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं.

वर्तमान समय में जहाजों पर काम करने वालों की संख्या तीन लाख 50 हजार के करीब है. सभी लोगों का आने वाले 2 साल के अंदर बीएसआईडी कार्ड बना दिया जाएगा.

पढ़ेंःराहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन किया वायनाड का दौरा

जहाजरानी मंत्री ने कहा कि सरकार अंतर्देशीय जलमार्ग और अन्य समुद्री गतिविधियों के क्षेत्रों में प्रमुख विकास देख रहा है. भारतीय नाविकों की कुल संख्या जो 2017 में 1,54,349 से बढ़कर इस वर्ष 2,08,799 हो गई है. इसमें 35 फीसदी की अभूतपूर्व वृद्धि हुई.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details