नई दिल्ली :सरोजिनी नगर मार्केट में नई दिल्ली डीएम ऑफिस की मनोरत्ना इकाई के सहयोग से महिलाओं ने राखियां बनाई हैं. ये राखियां उन महिलाओं ने बनाई है, जिनकी लॉकडाउन के दौरान नौकरी चली गई थी. कोरोना महामारी में बेरोजगार हो चुकीं महिलाओं ने इसे 'उम्मीद की राखी' नाम दिया है.
'उम्मीद की राखी'
नई दिल्ली डीएम ऑफिस की मनोरत्ना इकाई द्वारा इन महिलाओं को राखी बनाने का सामान दिया गया, जिसके बाद इन महिलाओं ने अलग-अलग डिजाइन की राखियों को तैयार किया है. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों मे इन राखियों के स्टॉल लगाए जाएंगे. मनोरत्ना के इंचार्ज बादल रावत का कहना है कि ये राखियां महिलाओं ने दस दिनों तक कड़ी मेहनत कर बनाई है.