नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक घोटाले में लिप्त होने का दावा किया है. मनोज तिवारी का कहना है कि जिस योजना को 892 करोड़ में पूर्ण किया जा सकता था उस पर केजरीवाल सरकार ने 2000 करोड़ रुपय खर्च किए हैं.
मनोज तिवारी का दावा, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया घोटाले में लिप्त
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार को खुली चुनौती दे दी है. उन्होंने साफ कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया घोटाले में लिप्त हैं.
मनोज तिवारी का कहना है कि हम उस स्कैम का खुलासा कर रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री लिप्त हैं. आरटीआई ने इस बात का खुलासा किया है कि स्कूलों में कमरे बनाने के लिए 892 करोड़ कि जगह 2000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया गया. इन कमरों को बनवाने की कुल लागत 892 करोड़ आनी चाहिए थी.
साथ ही तिवारी का दावा है कि इन कमरों को तैयार करने का ठेका 34 ठेकेदारों को दिया गया था, जिसमें से कुछ इन नेताओं के रिश्तेदार थे. बता दें, दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब है और इसी के साथ सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.