दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल गए मंदिर, भाजपा सांसद बोले- 'अशुद्ध' हो गए हनुमानजी - manoj tiwari on arvind kejriwal

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने? एक हाथ से जूता उतार के... उसी हाथ से माला लेकर...क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं न, तो यही होता है. मैंने पंडितजी को बताया, बहुत बार हनुमानजी को धोए हैं. उनके इस बयान का पटलवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. कल मैं हनुमान मंदिर गया. आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. ये कैसी राजनीति है?

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

By

Published : Feb 8, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:07 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतार के... उसी हाथ से माला लेकर...क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता था. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमानजी को धोए हैं. आप नेता संजय सिंह ने तिवारी के बयान को निम्न स्तर का बताया है.

तिवारी ने कहा कि उनकी छठी इंद्री कहती है कि राज्य में बाजेपी 50 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे हर तरफ से वाइब्रेशन आ रहा है और मेरा छठी इंद्री यही कहती है कि बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

केजरीवाल का ट्वीट

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के बाद ट्वीट करके पूछा कि भारतीय जनता पाटी (भाजपा) किस प्रकार की राजनीति करना चाहती है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'जब से मैंने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़ी है, भाजपा वाले तब से लगातार मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. मैं कल हनुमान मंदिर गया था.'

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज भाजपा नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया. यह कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, भाजपा वालों को भी. सबका भला हो.'

केजरीवाल का ट्वीट

केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के निकट प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को पूजा की थी.

केजरीवाल ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनके हनुमान चालीसा पढ़ने से भाजपा नेताओं को दुख पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- LIVE : दिल्ली विधानसभा चुनाव, सोनिया-प्रियंका-राहुल ने किया मतदान

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार फरवरी को दिल्ली में चुनावी रैली में कहा था, 'अब केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में आप औवेसी को भी यह पढ़ते हुए देखेंगे. निश्चित रूप से ऐसा होगा.

Last Updated : Feb 29, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details