दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनोज तिवारी को जान से मारने की मिली धमकी - delhi bjp president

मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है. मनोज तिवारी के फोन पर एसएमएस के माध्यम से एक मैसेज आया, जिसमें उन्हे जान से मारने की बात कही हुई थी.

मनोज तिवारी.

By

Published : Jun 23, 2019, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि उन्हें अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें एसएमएस भेजने वाले ने कहा है कि वह उन्हें मारने के लिए बिल्कुल मजबूर है. तिवारी ने बताया, 'मुझे अपने फोन पर मौत की धमकी मिली है और मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है.'

एसएमएस के अनुसार, व्यक्ति ने कहा कि उसे खेद है कि उसने 'बहुत मजबूर होकर' तिवारी की जान लेने का फैसला किया है.

ईटीवी भारत की मनोज से बातचीत.

दिल्ली भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने कहा कि वे औपचारिक रूप से पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

बख्शी ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद तिवारी को शुक्रवार को यह संदेश मिला, जिसे उन्होंने शनिवार शाम को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया.

मनोज ने बताया कि उन्हे शनिवार को 12 बजकर 52 मिनट पर उन्हे एसएमएस आया. उन्होंने इसे शनिवार शाम देखते ही पुलिस को इस बात की सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details