नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि उन्हें अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें एसएमएस भेजने वाले ने कहा है कि वह उन्हें मारने के लिए बिल्कुल मजबूर है. तिवारी ने बताया, 'मुझे अपने फोन पर मौत की धमकी मिली है और मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है.'
एसएमएस के अनुसार, व्यक्ति ने कहा कि उसे खेद है कि उसने 'बहुत मजबूर होकर' तिवारी की जान लेने का फैसला किया है.