करतारपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए करतार पुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि करतारपुर गलियारे के खुलने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में 'बहुत सुधार' होगा.
उन्होंने करताररपुर कॉरिडोर शुरु होने को एक बड़ा कदम बताया,साथ हि कहा कि इस शुरुआत के फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में काफी सुधार होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के प्रवेश के लिए इस ऐतिहासिक गलियारे का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.
इस दौरान इमरान खान ने भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का स्वागत किया . यह जत्था पाकिस्तान के करतारपुर के गुरूद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ने वाले गलियारे से पाकिस्तान पहुंचा.