दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर गलियारा के खुलने से भारत-पाक संबंधों में सुधार होगा : मनमोहन सिंह - इमरान खान ने भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का स्वागत किया

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि करतारपुर गलियारा खुलने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में काफी सुधार होने की संभावना है.पढ़ें पूरी खबर....

प्रधानमंत्री मोदी से मिलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

By

Published : Nov 10, 2019, 10:38 AM IST

करतारपुर : भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए करतार पुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा है कि करतारपुर गलियारे के खुलने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में 'बहुत सुधार' होगा.

उन्होंने करताररपुर कॉरिडोर शुरु होने को एक बड़ा कदम बताया,साथ हि कहा कि इस शुरुआत के फलस्वरूप भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में काफी सुधार होगा.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के प्रवेश के लिए इस ऐतिहासिक गलियारे का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.

इस दौरान इमरान खान ने भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का स्वागत किया . यह जत्था पाकिस्तान के करतारपुर के गुरूद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ने वाले गलियारे से पाकिस्तान पहुंचा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इसी जत्थे में यहां पहुंचे हैं. उनके साथ इस पहले जत्थे में अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, क्रिकेट से राजनीति में उतरे नवजोत सिंह सिद्धू तथा भाजपा सांसद सन्नी देओल अन्य नेता शामिल हैं.

पढ़ें- VHP को उम्मीद, राम जन्मभूमि न्यास के डिजाइन से होगा राम मंदिर निर्माण

दो बार प्रधानमंत्री रहे 87 वर्षीय डॉ सिंह और उनकी पत्नी ने गुरूद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेका.

'नेशन' अखबार के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय 70 सालों से इस निर्बाध और स्वतंत्र गलियारे की मांग करते रहे हैं और यह एक अच्छी शुरूआत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details