नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरा. उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज नामांकन पत्र भरने के लिए जयपुर के लिए रवाना हुए थे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुद उनका स्वागत किया. बता दें कि मनमोहन सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. वह फिलहाल किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.