नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व संकट से जूझ रही है. पार्टी की स्थिति को बेहतर करने के लिए लगातार मंथन हो रहा है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस पार्टी के पूर्ण कायाकल्प का आह्वान किया है.उन्होंने कहा, 'असम ने मुझे राज्यसभा में सीट दी. मैं इसके लिए राज्य का आभारी हूं.'
पूर्व पीएम सिंह नई दिल्ली में असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष (APCC) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए शासन में हमने कई विकासात्मक पहल की, और देश विकास की तरफ बढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि यह पार्टी को सभी स्तरों पर फिर से संगठित करने का समय है.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का असम के लोगों के साथ खास रिश्ता है. यह रिश्ता महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से है. यह रिश्ता सोनिया जी और राहुल जी तक बरकरार है.'