नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर शीला दीक्षित के काफी करीबी रहे हैं. शीला को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें तब से जानता था जब वे शीला दीक्षित नहीं, शीला खन्ना थीं और उनकी शादी भी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली शीला की थी और हमेशा शीला की ही रहेगी.
राजनीति में आने से पहले एक अधिकारी के रूप में अपने जीवन को याद करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं जब राजीव गांधी के कार्यालय में आया, उस समय शीला एक नेता के तौर पर उभर रही थीं.
शीला दीक्षित के साथ अपनी अंतिम मुलाकात को याद करते हुए मणिशंकर अय्यर ने कहा कि करीब 10-15 दिन पहले मैं शीला से मिलने उनके घर आया था. उस समय शीला ने बातों-बातों में कहा, 'मैं भी खाली बैठी हूं, आप भी खाली हैं, कभी आ जाया कीजिए. शाम को बैठ कर कभी खाना खाते हैं.'
मणिशंकर अय्यर ने भावुक होते हुए कहा कि उस समय पता नहीं था कि अब वो समय कभी नहीं आएगा.