दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में कल से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान

मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन कल दोपहर दो बजे से लागू होगा.

manipur-to-go-under-complete-lockdown-for-14-days-from-23-july
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा

By

Published : Jul 22, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 7:31 PM IST

इंफाल : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मणिपुर में 14 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. राज्य में लॉकडाउन कल दो बजे से लागू होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना के 2015 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 615 लोगों का इलाज चल रहा है और 1400 लोग ठीक हो चुके हैं.

बता दें कि भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,724 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,92,915 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 648 मौतें भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,11,133 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,53,050 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट थमी और सोमवार (62.62) के मुकाबले मौजूदा रिकवरी दर 62.72 फीसदी है. इसके विपरीत मृत्यु दर में लगातार कमी आ रही है और अब यह 2.43 फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,27,031) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,80,643), दिल्ली (1,25,096) कर्नाटक (71,069) और आंध्रप्रदेश (58,668) हैं.

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,276 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,690), तमिलनाडु (2,626), कर्नाटक (1,464) और आंध्रप्रदेश (758) हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details