दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर ने कोरोना वायरस के खतरे को लेकर म्यांमार से लगी सीमा बंद की - म्यांमार से लगी सीमा बंद

विशेष सचिव (गृह) एच. ज्ञान प्रकाश द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस से खतरे के मद्देनजर मणिपुर ने म्यांमार से लगी अपनी सीमा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है, जो अगले आदेश आने तक बंद रहेगी.

भारत-म्यांमार सीमा
भारत-म्यांमार सीमा

By

Published : Mar 10, 2020, 8:53 PM IST

इंफाल : कोरोना वायरस से खतरे के मद्देनजर मणिपुर ने म्यांमार से लगी अपनी सीमा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है.

पड़ोसी राज्य मिजोरम ने सोमवार को म्यांमार और बांग्लादेश से लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया था तथा विदेशियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.

विशेष सचिव (गृह) एच. ज्ञान प्रकाश द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में सोमवार को कहा गया कि मणिपुर सेक्टर में भारत-म्यांमार सीमा अगले आदेश तक बंद रहेगी.

इसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के संभावित खतरे के मद्देनजर मणिपुर सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमा के आर-पार लोगों के आवागमन को निषिद्ध करती है और भारत-म्यांमार सीमा पर मणिपुर सेक्टर से लगे गेट नंबर 1, 2, मोरेह तथा अन्य क्रॉसिंग स्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया जाता है.

पढ़ें- भारत में बढ़ रहा कोरोना संकट, 44 हुई संक्रमित रोगियों की संख्या

सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों की यात्रा पर कुछ दिन पहले इसी तरह की पाबंदियां लगाई थीं. भूटान ने भी विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं दो हफ्तों के लिए बंद कर दी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 52 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details