नई दिल्ली : मणिपुर के पांच कांग्रेस विधायक आज भाजपा में शामिल हो गए. पांच विधायकों में कांग्रेस विधायक दल के नेता इबोबी सिंह के भतीजे ओकाराम हेनरी सिंह भी शामिल हैं. सभी विधायकों को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. मौके पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह भी मौजूद रहे.
भाजपा में शामिल होने के बाद सभी कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की.
ओकाराम हेनरी के अलावा भाजपा में शामिल होने वाले 4 अन्य विधायक
- एन होकिप (Ngamthang Haokip)
- जी जोउ (Ginsuanhau Zou)
- ओएल सिंह (Oinam Lukhoi Singh)
- पानोनम ब्रोकेन (Panonam Broken)
गौरतलब है कि कांग्रेस के आठ विधायकों ने मणिपुर विधानसभा में पिछले दिनों पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया था. इसके बाद विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रहकर सभी लोगों ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नीत एन बीरेन सिंह सरकार की जीत आसान कर दी थी. इन आठ में से पांच कांग्रेस विधायकों ने आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
इस अवसर पर राम माधव ने कांग्रेस पर बीरेन सिंह सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया और दावा किया कि अब उनकी सरकार स्थिर है.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने मणिपुर में बीरेन सिंह की सरकार गिराने के तमाम प्रयास किए. यहां तक कि हमारे विधायकों को प्रलोभन तक दिया गया और षडयंत्र रचा गया. दरअसल, कांग्रेस जो आरोप राजस्थान और मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर हमारे ऊपर लगा रही थी, वही काम वह मणिपुर में कर रही थी.'