इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य राज्य में उनकी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई सदस्य और अन्य लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं.
बीरेन सिंह ने कहा कि कई विधायक राज्य के विकास और कल्याण को लेकर हमारी सरकार के काम का समर्थन करने के लिए आगे आ रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट पर फैसला राज्यपाल द्वारा लिया जाएगा, लेकिन आज तक हमने देखा है कि बहुमत किसे मिला है.
आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार लीसेम्बा संजाओबा ने कांग्रेस के उम्मीदवार टी मंगी बाबूको हराया था.
पढ़ें :राज्यसभा चुनाव : मध्य प्रदेश की दो सीटों पर जीते ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह
गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए थे, जबकि चार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक, एक निर्दलीय विधायक और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक ने एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.