दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यह लोगों की जरूरतों को पूरा करने का समय है : मणिपुर सीएम

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लिलॉन्ग लीटन शेखॉन्ग के पास बनने वाले आरसीसी पुल के निर्माण की आधारशिला रखी.

Manipur CM
मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह

By

Published : Sep 25, 2020, 2:51 PM IST

इम्फाल :मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लिलॉन्ग लीटन शेखॉन्ग के पास ट्यूरल अहाबी पर आरसीसी पुल के निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि वह राज्य में रहने वाले हर समुदाय के लिए समान विकास और लाभ की आशा कर रहे हैं.

सीएम ने आरसीसी पुल की आधारशिला रखी

बीरेन सिंह ने कहा कि इलाके की जनता काफी समय से एक आरसीसी पुल की आवश्यकता महसूस कर रही थी. सरकार ने सही मौके पर पुल निर्माण करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि यह एक आधुनिक समाज है और यह राजनीतिक भाषणों का समय नहीं है. समय की जरूरत है कि कार्यों के माध्यम से लोगों की जरूरतों को पूरा किया जाए.

पढ़ें: रोग प्रसार नियंत्रण के लिए केरल को संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार

भ्रष्टाचार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने में लोगों को भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए. उन्हें अपने दिमाग से यह धारणा निकाल देनी चाहिए कि उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी या उनके काम बिना रिश्वत के नहीं हो सकते.

सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि यह एक तथ्य है कि कोई भी योग्य उम्मीदवारों को उनके पदों पर नियुक्त होने से नहीं रोक सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details