दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलगाववादी नेताओं के बैंक खाते होंगे फ्रीज : मणिपुर सरकार

मणिपुर सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि अलगाववादियों - याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया जाए. पढे़ं पूरा विवरण.....

अलगाववादी नेताओं के बैंक खाते होंगे फ्रीज

By

Published : Nov 3, 2019, 5:39 PM IST

इंफाल : मणिपुर सरकार ने दो अलगाववादी नेताओं - याम्बेन बीरेन और नरेंगबम समरजीत सिंह के नाम पर सभी बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज करने का संबंधित बैंकों को निर्देश जारी किया है.

इन दोनों अलगाववादी नेताओं ने पिछले हफ्ते लंदन में एक मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कथित तौर पर यूनाइटेड किंगडम में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की घोषणा की थी.

गृह विभाग के विशेष सचिव के.एच रघुमणि ने शुक्रवार को जारी एक निर्देश में कहा कि बीरेन और नरेंगबम समरजीत के नाम पर सभी बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए.

सिंह ने कहा कि यह निर्देश इस संदेह के आधार पर जारी किया गया है कि इस धन का गलत कामों और गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

पढ़ें :दो अलगाववादियों की घोषणा पर मणिपुर सरकार सख्त, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का केस दर्ज

गौरतलब है कि मणिपुर सरकार ने दोनों असंतुष्ट नेताओं - याम्बेन बिरेन व नरेंगबाम समरजीत की घोषणा पर गंभीर रुख अख्तियार किया है, जिन्होंने राजा लेशेम्बा सनाजाओबा का प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हुए ब्रिटेन में 'निर्वासन में मणिपुर सरकार' की शुरुआत की बात कही थी.

बीरेन ने उक्त प्रेस कांफ्रेंस में खुद 'मणिपुर राज्य परिषद का मुख्यमंत्री' और समरजीत ने 'मणिपुर राज्य परिषद का विदेश मंत्री तथा रक्षा मंत्री' होने का दावा किया था.

असंतुष्ट नेताओं की इस घोषणा पर मणिपुर सरकार ने तत्काल सख्ती दिखायी और उनके खिलाफ फौरी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने बीते बुधवार को कहा था कि, 'सरकार ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है और इम्फाल पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने का मामला दर्ज किया गया है.' मामले की तत्काल जांच के लिए इसे विशेष अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.

उधर मणिपुर के नाममात्र के राजा लेशेम्बा सनाजाओबा भी स्पष्ट कर चुके हैं कि लंदन में हुई घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details