दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर में तैनात आईपीएस ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती - एडीजीपी अरविंद कुमार ने खुद को गोली मारी

मणिपुर के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार ने इंफाल में खुद को गोली मार ली है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें विस्तार से...

एडीजीपी अरविंद कुमार
एडीजीपी अरविंद कुमार

By

Published : Jul 18, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 6:17 PM IST

इंफाल : मणिपुर के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर) अरविंद कुमार ने इंफाल में खुद को गोली मार ली है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, अरविंद कुमार 1992 बैच के आईपीएस हैं.

मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू सहित राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी राज मेडिसिटी पहुंचे हैं, जहां कुमार का उपचार चल रहा है.

मुख्य सचिव ने बताया कि कुमार की हालत गंभीर है, लेकिन उपचार का उन पर कुछ असर पड़ता नजर आ रहा है.

मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने चिकित्सकों से भी बात की है.

बाबू ने कहा, 'उनकी हालत में सुधार आने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिये दिल्ली भेजा जाएगा.'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुमार 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. उन्होंने मणिपुर राइफल्स कंपाउंड स्थित अपने कार्यालय में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.

उन्होंने कहा कि कुमार ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि कुमार को करीब एक साल पहले उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया था.

Last Updated : Jul 18, 2020, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details