पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. तेजस्वी यादव ने जहां एलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में वे 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. तो बीजेपी ने भी अपने विजन डॉक्यूमेंट में ये कह दिया है कि वे 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.
बिहार चुनाव के लिए आरजेडी का घोषणापत्र
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें युवाओं को नौकरी को सबसे अहम स्थान दिया गया है. इसमें कहा गया है कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी, इसके अलावा बिहार में सरकार बनने के बाद प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा. इसके अलावा घोषणपत्र में किए वादे इस तरह से हैं.
- सरकारी नौकरी में बहाली के लिए छात्र-छात्राओं से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
- राज्य में कर्पूरी श्रमवीर सहायता केंद्र बनेंगे. जहां किसी भी आपदा के वक्त प्रवासी व उनके परिवार को बिहार सरकार से मदद मिल सकेगी.
- मनरेगा के तहत प्रति परिवार के बजाय प्रति व्यक्ति को काम का प्रावधान, न्यूनतम वेतन की गारंटी और कार्य दिवस को 100 से 200 दिन किया जाएगा. मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना भी बनाया जाएगा.
- संविदा प्रथा को समाप्त कर नियोजित शिक्षकों को स्थाई कर समान काम-समान वेतन की नीति पर अमल किया जाएगा. सभी विभाग में निजीकरण खत्म किया जाएगा. साथ ही स्थाई और नियमित नौकरी की व्यवस्था की जाएगी.
- राज्य में वर्ष 2005 से लागू नई अंशदायी पेंशन योजना को बंद कर पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी.
वहीं, बिहार में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. खास बात ये है कि नीतीश कुमार 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुके तेजस्वी पर तंज कस रहे थे, लेकिन अब उनकी ही सहयोगी पार्टी बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया है. इसके साथ बीजेपी ने एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का भी वादा किया है. इसके अलावा बिहार के लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन देने की बात कही गई है.
पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राहुल नहीं, तेजस्वी की है 'डिमांड'
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में एक लक्ष्य, पांच सूत्र और 11 संकल्प
बीजेपी का एक लक्ष्य बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है. वहीं उन्होंने पांच सूत्र और 11 संकल्पों का जिक्र किया है. इसके अलावा लालू-राबड़ी के 15 साल और नीतीश के 15 साल की तुलना की गई है. घोषणापत्र जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 साल के औद्योगिक उत्पादन का कोई डेटा नहीं मिला, लेकिन एनडीए के 15 साल के शासन में औद्योगिक विकास में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
बीजेपी का 11 संकल्प
- बिहार के हर निवासी का मुफ्त कोरोना टीकाकरण कराएंगे.
- मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा अब हिंदी में उपलब्ध कराएंगे.
- तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे.
- आईटी हब के रूप में विकसित कर पांच साल में पांच लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे.
- एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे.
- कुल एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी उपलब्ध कराएंगे, अखिल भारतीय आरोग्य संस्थान एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे.
- धान और गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एसएमपी की निर्धारित दरों पर करेंगे.
- ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के साथ ही 30 लाख लोगों को वर्ष 2022 तक पक्के मकान देंगे.
- दो वर्षों में निजी और कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाएंगे.
- अगले दो वर्षों में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों के उत्पादन में राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे
- बिहार के 10 हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष फसल उत्पाद जैसे, मक्का, फल, चूड़ा, मखाना, पान, मसाला, मेंथा, औषधीय पौधों की सप्लाई चेन विकसित करेंगे. इससे प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.