मैंगलुरु: कर्नाटक के एक किसान ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसके जरिए आप आसानी से ताड़ या नारियल के पेड़ पर चढ़ सकते हैं. उसने मोटर और पहिए के जुगाड़ से इसे बनाया है. आप वीडियो में देख सकते हैं, कि कैसे वह इसका उपयोग कर रहा है.
इस तरह से पेड़ पर चढ़ती है ये मशीन. इस किसान का नाम गणपति भट है. वह मैंगलुरु के साजीपमोदा गांव के रहने वाले हैं. गणपति के इस मशीन के सहारे कोई भी आदमी पेड़ पर झटपट चढ़ सकता है. इस पर बैठने के लिए एक कुर्सी फिट है. साथ ही सहारे के लिए हैंडल भी हैं, जिसमें ब्रेक लगे हुए है. पैर रखने के लिए भी पैडल हैं.
यह मशीन मोटर के सहारे चलती है. गणपति के अनुसार कोई भी व्यक्ति इस पर चढ़ सकता है. अगर आपका वजन 80 किलो तक है, तो इसके जरिए आसानी से पेड़ पर चढ़ सकते हैं.
इस तरह से पेड़ पर चढ़ती है ये मशीन. किसान के मुताबिक एक लीटर तेल भराने पर औसतन आप 80 पेड़ों पर अपना काम पूरा कर सकते हैं.
गनपती साजीपमोदा गांव के रहने वाले एक किसान हैं. उनका कहना है कि इस उपकरण को बनाते समय उन्होंने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है. इस उपकरण के प्रयोग से लोगों का काम काफी आसान हो जाएगा.