दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIKSCC ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, मंदसौर मामले के आरोपी पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की मांग

राज्य सरकार द्वारा 'विश्वासघात' महसूस करने के बाद किसान नेताओं ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है. पढे़ं पूरी खबर...

मीडिया से बात करते किसान नेता

By

Published : Jun 22, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. कमिटी ने गांधी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादे की याद दिलाई है और कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

इसके साथ ही किसान कमिटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से 2017 में मंदसौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये छह किसानों के लिये जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

राहुल गांधी को लिखा पत्र

कमिटी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रदर्शन की दूसरी वर्षगांठ पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर का दौरा किया और पाया कि किसान राज्य द्वारा ठगा महसूस कर रहे हैं. किसानों को मारे जाने के मामले में कथित तौर पर शामिल रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.’

मीडिया से बात करते किसान नेता

बयान में कहा गया, ‘एक तरफ गृह मंत्रालय ने सदन में कहा कि ये किसानों की जान आत्मरक्षा में गयी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री इस महीने ट्वीट करते हैं कि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

संगठन ने कहा कि मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र मुलाकात का समय देने की मांग की गयी है तथा घटना के दो साल बाद भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने को लेकर दखल देने को कहा गया है.

संगठन ने सरकार से सूखे की समीक्षा करने तथा इससे निपटने के लिये सक्रिय कदम उठाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details