नई दिल्ली: ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. कमिटी ने गांधी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों से किए गए वादे की याद दिलाई है और कहा कि किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
इसके साथ ही किसान कमिटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से 2017 में मंदसौर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गये छह किसानों के लिये जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
कमिटी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्रदर्शन की दूसरी वर्षगांठ पर एक प्रतिनिधिमंडल ने मंदसौर का दौरा किया और पाया कि किसान राज्य द्वारा ठगा महसूस कर रहे हैं. किसानों को मारे जाने के मामले में कथित तौर पर शामिल रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.’