दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : नदी के तेज बहाव में डूबते आदमी ने बचाई अपनी जान - नदी के तेज बहाव में डूबते आदमी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तीन दिनों की बारिश के बाद नूनिया नदी का बहाव खतरे से निशान से ऊपर बह रहा है. नदी पार करते वक्त एक आदमी तेज बहाव में बह गया. बहते हुए आदमी ने पुल के पास लगे रेलिंग को पकड़ कर किसी तरह अपनी जान बचाली. पढ़ें पूरी खबर...

Man survived bridge swept away on Nunia river
नदी के बहाव में बहा आदमी

By

Published : Jul 7, 2020, 8:11 PM IST

आसनसोल : इन दिनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल में नूनिया नदी का बहाव तेज हो गया है. नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. तीन दिनों की बारिश के बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. नतीजन आसनसोल से बाराबनी की ओर जाने वाली एक सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है. इस कठिन स्थिति में भी स्थानिय नागरिक इसे पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस कोशिश में एक आदमी तेज बहाव में बह गया.

स्थानीय निवासियों के अनुसार नदी में एक अस्थाई पुल बनाया गया था, जो पानी के तेज बहाव के कारण डूब गया. इस बीच एक आदमी ने अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह आदमी पानी के साथ बह गया. फिलहाल आदमी की किस्मत अच्छी थी कि उसने पुल के बगल में रेलिंग पकड़ ली, जिससे उसकी जान बच गई.

नूनिया नदी में बहे आदमी ने रेलिंग के सहारे बचाई अपनी जान

पढ़ें-पं.बंगाल : मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन, राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर आवाजाही ठप

आदमी के पानी में डूबने के बाद भी मौजूद आस-पास के लोग उसे डूबते देखते रहे थे. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. डूबते आदमी ने पुल की रेलिंग के सहारे बाहर आ कर खुद की जान बचा ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details