औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित सिद्धार्थ चिड़ियाघर में एक युवक बाघ के बाड़े में कूद गया और रात भर सोता रहा. सौभाग्य से चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बाघ को रात में पिंजरे के अंदर रखा था. चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने युवक को हिरासत में ले लिया और पुलिस को सौंप दिया.
युवक की पहचान रविंद्र ससाने के रूप में हुई है, वह पिसादेवी इलाके के श्रीकृष्णा नगर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक चिड़ियाघर की पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुस आया.