वायनाड (केरल): कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. राहुल गांधी को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब एक युवक ने उनका चुंबन ले लिया.
बता दें, राहुल अपनी चार दिवसीय केरल यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावितों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े थे. उन लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए राहुल ने अपनी कार रुकवाई.
युवक ने राहुल को किया किस उसी समय नीले रंग की कमीज पहने एक युवक ने पहले राहुल गांधी से हाथ मिलाया और फिर उनके गाल पर चुंबन ले लिया. घटना के समय कांग्रेस नेता कार की अगली सीट पर बैठे थे. मीडिया में यह वीडियो वायरल हो गया है.
पढ़ें-राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस घटना के तुरंत बाद कुछ लोगों ने युवक को पीछे खींच लिया. हालांकि, राहुल घटना के बाद चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते नजर आए.