बेंगलुरु/कोलकाता : बेंगलुरु व कोलकाता में दो हत्याओं के बाद आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने पहले बेंगलुरु में अपनी पत्नी की हत्या की, फिर कोलकाता जा कर अपनी सास को गोली मारी और उसके बाद खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट 42 वर्षीय अमित अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेंगलुरु में रहता था. मंगलवार सुबह वह बेंगलुरु से उड़ान भर कर कोलकाता पहुंचा. ससुराल पहुंचने के बाद उसने अपनी सास की गोली मार कर हत्या कर दी. पत्नी की हालत देखकर श्वसुर फ्लैट को बाहर से बंद कर भागा और मदद की गुहार लगाई.
इसके बाद इस घटना की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अपार्टमेंट के अंदर पहुंची तो आरोपी व्यक्ति और उसकी सास की लाशें वहां पड़ी हुई थीं.