हैदराबाद: तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. टंकी से कूदने के बाद युवक को गंभीर चोटें आई हैं. युवक को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सिद्दीपेट के कदावरगु गांव में रहने वाले कोमुला यदागिरी ने पारिवारिक झगड़ों के कारण आज पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.