चेन्नई : तमिलनाडु के थिरूवल्लूर जिले में एक शराबी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जिले के पुझल के निवासी श्रीनिवासन के रूप में हुई है. वह पेंटिंग का काम करता था.
बताया जा रहा है कि वह राजेंद्रन नामक व्यक्ति के यहां किराए के मकान में रहता था. जैसे ही राजेंद्रन ने उसे घर खाली करने के लिए कहा, श्रीनिवासन ने इनकार कर दिया जिसके बाद राजेंद्रन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी.
शिकायत मिलने पर पुझल पुलिस निरीक्षक बेन सैम ने इस मुद्दे पर श्रीनिवासन से पूछताछ की. पूछताछ से परेशान श्रीनिवासन ने खुद को आग लगा ली.