दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीमार बच्ची के रोने पर शौहर की नींद में पड़ा खलल, तो दिया 'तीन तलाक' - बच्ची के रोने पर शौहर ने दिया तीन तलाक

तीन तलाक कानून तो बन गया है लेकिन तीन तलाक की प्रथा रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उनकी बीमार बच्ची रात को रो रही थी और पती की नींद में खलल पड़ गया. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 21, 2019, 7:55 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/इंदौर: मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति ने अपनी 21 वर्षीय पत्नी को तलाक दे दिया. महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी एक साल की बीमार बच्ची के देर रात रोने से नींद में खलल पड़ने पर शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया.

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे में मायके में रह रही उज्मा अंसारी (21) ने अपने इंदौर निवासी पति अकबर और ससुराल वालों के खिलाफ इस आशय की शिकायत की है. उज्मा और अकबर (25) की शादी दो साल पहले हुई थी.

विवाहिता ने सेंधवा के पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा, 'मेरी बच्ची की तबीयत चार अगस्त को ठीक नहीं थी. वह रात में उठकर रोने लगी. इससे मेरे पति की नींद खुल गई. वह मुझे बच्ची को मार डालने को कहने लगे.'

उन्होंने बताया, 'इस बात पर हम दोनों की बहस सुनकर मेरे ससुर और जेठ हमारे कमरे में आ गए. फिर इन सभी ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी बेटी को पलंग से नीचे फेंक दिया.'

शिकायत में कहा गया, 'मेरे पति ने इन सबकी (ससुराल वालों की) उपस्थिति में तीन बार तलाक बोल दिया और मेरी मां को फोन कर कहा कि वह मुझे ले जाए. मुझे और मेरी बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया गया.'

पढ़ें:पत्नी के च्युइंगम खाने के इंकार पर पति ने दिया तलाक, मामला दर्ज

21 वर्षीय महिला ने शिकायत में अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और बेटी पैदा होने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है.
बड़वानी के पुलिस अधीक्षक डीआर टेनीवार ने बताया, 'महिला के आरोपों से जुड़ा तमाम घटनाक्रम इंदौर का है. इसलिये हमने उसकी शिकायत को जांच के लिये इंदौर पुलिस को भेज दिया है.'

उधर, इंदौर के रावजी बाजार पुलिस थाने के प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा, 'महिला की शिकायत हालांकि हमारे पास अब तक नहीं पहुंची है. लेकिन हम उससे संपर्क कर मामले की वस्तुस्थिति जांचेंगे. इसके आधार पर उचित कदम उठायेंगे.' वहीं महिला के आरोपों पर उसके पति की प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं मिल सकी है.

गौरतलब है कि 'मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019' के जरिये एक साथ तीन बार तलाक कहकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर वैधानिक रोक लगाई गई है.

यह विधेयक पिछले महीने संसद से पारित होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से कानून में तब्दील हो चुका है. इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details