ग्वालियर : कोरोना महामारी के बीच इन दिनों विश्वभर में लॉकडाउन के हालत हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले नवल सिंह राजपूत का जॉर्डन में निधन हो गया. जॉर्डन में यह युवक नौकरी करता था और रविवार को हार्ट अटैक से इसकी मौत हो गई.
अब युवक के शव को वापस लाने के लिए उसके परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर विदेश मंत्रालय तक गुहार लगाई है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें कोई ठोस आश्वासन किसी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
दरअसल, ग्वालियर शहर के रहने वाले नवल सिंह राजपूत जॉर्डन में रहकर 12 साल से एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे और उनके परिवार में पत्नी रेखा राजपूत, दो बेटे दीपक और अमन शहर के शिन्दे की छावनी में रह रहे हैं.