दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मातोश्री के पास मिला कोरोना संक्रमित, पूरा इलाका सील

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण मुख्यमंत्री के आवास के पास तक जा पहुंचा है. मातोश्री के पास एक चाय वाला कोरोना से संक्रमित पाया गया है. प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आने से 45 नागरिकों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

By

Published : Apr 7, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के पास से एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद बीएमसी ने सरकारी गेस्ट हाउस के आस-पास के इलाकों को सील कर पोस्टर लगा दिया है. संक्रमित शख्स इलाके में चाय की दुकान लगाता है. मातोश्री के आस-पास के 270 लोगों का परीक्षण किया जा रहा है.

बीएमसी क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनेटाइज कर रही है. चायवाले के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके आवासीय परिसर के चार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा बीएमसी की टीम उसके संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता लगा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, मातोश्री के पास इस चायवाले की दुकान पर मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाने के लिए आने वाले कई लोग चाय पिया करते थे और मातोश्री में कार्यरत सुरक्षाकर्मी भी इसी दुकान पर चाय पीने जाते थे. हालांकि मातोश्री में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी जो उसकी चाय के स्टॉल पर गए थे, उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेट कर दिया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि इससे मातोश्री के आस-पास और लोग संक्रमित पाए जा सकते हैं.

बता दें भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है. प्रदेश में इस महामारी की चपेट में आने से 45 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 900 लोग संक्रमित हैं.

पढ़ें : तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर फैल रही खबरों पर जमीयत ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

मातोश्री मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निजी आवास है और इसी के पास ही उनका सरकारी गेस्ट हाउस भी है. जहां पर आम जनता से मुलाकात करते हैं.

Last Updated : Apr 7, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details